बजट को लेकर CBDT के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने कहा कि इस बजट को मैं बहुत पॉजिटिवली देखता हूं जो। मिडिल क्लास को इसमें राहत मिली है। जो सैलरी क्लास है उसका स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ा है और मेरे हिसाब से टैक्स के जितने भी प्रावधान हैं मिडिल क्लास के लिए और सभी तरीके के टैक्स पेयर के लिए एक पॉजिटिव चेंज है। जो प्रोसीजर थे, जो असेसमेंट थे उनको भी काफी सिंपलीफाई किया गया है। इंटर्नशिप से युवाओं को मौका मिलेगा उससे उसकी पढ़ाई आगे करने का मौका भी मिल सकता है या फिर कोई रोजगार करने का भी मौका मिल सकता है युवाओं को लाभ होगा।
#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #RaviAgrawal #MiddleClass