¡Sorpréndeme!

Budget पर बोले MP Praveen Khandelwal,“Kejriwal सरकार बताए दिल्ली के लिए क्या किया?”

2024-07-24 1 Dailymotion

चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि बजट काफी अच्छा है। पूरे देश के हित में बजट है और विपक्ष तो हमेशा से ही आलोचना करता रहा है। पहली बार बजट चारों पायदान को समर्थित है। स्किल डेवलपमेंट, एंपावरमेंट और यह बजट सिर्फ एक राज्य का नहीं पूरे देश का बजट है। कोई भी विपक्षी पार्टी या आरोप नहीं लगा सकती है। पश्चिम बंगाल का भी ध्यान रखा गया, हिमाचल का भी ध्यान रखा गया है। विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना रहता है। भले विपक्ष तारीफ ना करें लेकिन इसकी आलोचना विपक्ष को नहीं करनी चाहिए। दिल्ली को भी बहुत सारी सौगात मिली है। सिर्फ आम आदमी पार्टी आरोप लगाती है आखिर दिल्ली सरकार बताएं कि उन्होंने दिल्ली के लिए क्या किया है?

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #BudgetSession #UnionBudget #MiddleClass #SEBI #Tax #GST #IndianEconomy