¡Sorpréndeme!

AAP MP Gurmeet Singh Meet ने कहा, “पूरा विपक्ष किसानों के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा”

2024-07-24 1 Dailymotion

किसान आंदोलन को लेकर आप सांसद गुरुमीत सिंह मीत ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार ने एक वादा किया था कि वो एमएसपी की गारंटी लागू करेगी। लागू करने की तो बात छोड़िए पूरे बजट में पंजाब और पंजाब के किसानों की और देश के किसानों की जो सरकार वादा करके आई थी, उसने बजट में बात तक नहीं की। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में जिक्र किया कि वह 85 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देंगे। लेकिन जो अन्न पैदा करने वाला किसान है। उनको दिल्ली में आने से रोका जा रहा है। पूरा विपक्ष किसानों के साथ है, उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनकी लड़ाई को लड़ेगा।

#FarmersProtest #AAP #Punjab #Protest #BJP #Delhi #SupremeCourt