¡Sorpréndeme!

'वेदकाल से है आज तक Hindu और Sanatan जैसे उदार कोई नहीं' -Morari Bapu

2024-07-24 6 Dailymotion

आईएएनएस ने खास बाचतीत के दौरान भारतीय कथा वाचक मोरारी बापू से जब ये पूछा गया कि क्या हिंदू हिंसक है? तो इस पर मोरारी बापू ने कहा कि वेदकाल से आज तक पूरा इतिहास गवाह है हिंदू और हिंदुत्व जैसे उदार कोई नही। हमें कोई और उपासना पद्धति का नाम नहीं लेना है। व्यवहारिक देखिये दुनिया में किस विचारधार में ज्याद हत्या हुई। सब अपनी विचारधार पेश करते हैं। सबको पता है हिंदू तो आकाश जैसा उदार है और सबको पता है सनातन जैसा कोई उदार नहीं है। हम चींटीं को कण कण देते हैं ,कबूतर को देते हैं। अपवाद हो सकता है लेकिन सनातन धर्म के संतान के रुप में कह सकता हूं हमारी उदार परंपरा है। हमने तो नहीं देखी हिंदू हिंसक है।

#MorariBapu #Kathawachak #Documentary #Santan #Hindu #KawarYatra #Books #News #Trending