¡Sorpréndeme!

सरकारी कॉलेजों की वरीयता सूची जारी, इस बार गर्ल्स कॉलेज में कटऑफ का स्तर उच्च रहा

2024-07-24 142 Dailymotion

आयुक्तालय की ओर से सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। इस बार भी आर्ट्स व साइंस में ब्वॉयज कॉलेज के मुकाबले गर्ल्स कॉलेज में कटऑफ का स्तर उच्च रहा। गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा में समान्य वर्ग की कटऑफ 78.80 प्रतिशत रही तो जेडीबी आर्ट्स में 85.40 प्रतिशत पर अभ्यर्थियों को दाखिला मिला। जबकि, गत वर्ष गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की कटऑफ 73% तथा जेडीबी आर्ट्स की 81 प्रतिशत रही थी।