नीट मामले में वकील तन्वी दुबे ने बताया कि कोर्ट ने ये माना की पेपर लीक हुआ है। मोबाइल के द्वारा लीक पेपर फैला है। सीबीआई ने पता लगाया कि करीब एक सौ पचपन छात्रों को पेपर लीक का बेनिफिट मिला है। इस वजह से सभी छात्रों को दोबारा परेशान नहीं किया जाएगा। वकील श्रुति चौधरी ने बताया कि सबूतों के अभाव में कोर्ट ने नीट का पेपर दोबारा कराने से मना किया है।
#Neet #PaperLeak #NETUG #NTA #SupremeCourt #MedicalStudents #Delhi