¡Sorpréndeme!

'एंजेल टैक्स खत्म होने से स्टार्टअप कंपनी को हो सकता है फायदा'

2024-07-23 0 Dailymotion

अर्थशास्त्री अजय दुआ ने केंद्र सरकार के द्वारा एंजेल टैक्स को खत्म करने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया स्टार्टअप कंपनी को जो प्रॉफिट होता था उसके ऊपर टैक्स भरना पड़ता था उसे एंजेल टैक्स कहते हैं। स्टार्टअप ने इसको लेकर कंप्लेन किया था और इसके बाद सरकार ने इसे बंद कर दिया क्यूंकी स्टार्टअप कंपनी का कहना है कि इससे स्टार्टअप के फण्ड पर असर पर रहा था। और अब सब इसका समर्थन कतर रहें हैं।

#angeltax #budget2024 #budget