नीट मामले में वकील धीरज कुमार सिंह ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 23 जुलाई को कई लंबी सुनवाई के बाद अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने यह माना की पटना और हजारीबाग में पेपल लीक हुआ है, लेकिन कोर्ट ने उसे लिमिटेड लीक मानते हुए जिसमें केवल 115 छात्रों को फायदा पहुंचा है, तो इस वजह से यह सही नहीं होगा की 23 लाख बच्चों को दोबारा परीक्षा देना पड़े।
#SupremeCourtOfIndia #SC #NEET #NeetExm #Canceled #ReExam #NeetReExam