`मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इस पर टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अरविंद गोयल ने कहा कि MSME को काफी राहत मिली है। इंफ्रास्ट्रकचर से इंडस्ट्री बढ़ेंगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा। ये एक साइकिल की तरह काम करता है।