¡Sorpréndeme!

छात्रों को रोकने वाटर कैनन-बसें लेकर पहुंची पुलिस, थप्पड़-लातों से मारा

2024-07-23 79 Dailymotion

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर सोमवार सुबह छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्र भारी पुलिस बल देखकर सहम गए। करीब 50 छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे थे और उनको रोकने के लिए इतने ही पुलिस वाले दो बसें, वाटर कैनन सहित वहां मौजूद थे। विवि मुय द्वार के बाहर दोहरा बैरिकेड लगाया। छात्र बैरिकेड के दोनों घेरे पार करके दरवाजे तक पहुंच गए तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रों को थप्पड़ें और लातें मारी। छात्रों की संया वैसे ही कम थी। ऐसे में प्रदर्शन करने आए छात्र भाग खड़े हुए। इसके बाद एक दर्जन छात्र ही प्रदर्शन करने के लिए बैठे रहे। पुलिसवालों ने कुछ छात्रों को हाथों-टांगों से पकड़कर गाड़ी में बैठाया।