¡Sorpréndeme!

Union Budget 2024:क्या राजस्थान में सचिन पायलट के गढ़ टोंक को मिलेगी रेल की सौगात,क्या बोले अकबर खान

2024-07-23 177 Dailymotion

Union Budget 2024: भारत सरकार का बजट आने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। मोदी सरकार 3.0 के बजट को लेकर एक बार फिर से देशवासियो को उम्मीदें बंधी है।

जब बात राजस्थान की आती है तो यहां तो सियासत ही बजट से शुरू होती है फिर नेताओं की हो या फिर विपक्षी खेमें की। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर के सबसे नजदीक माना जाने वाला टोंक जिला सालों से मुख्यालय को रेल सेवा से जोड़ने की मांग कर रहा है।


~HT.95~