¡Sorpréndeme!

Junagadh में Heavy Rain से हुई बाढ़ की स्थिति, निचले इलाकों में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू

2024-07-23 15 Dailymotion

जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही बारिश के चलते हर जगह जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण स्थिति यह हो गई है की कई जगह लोग फंस गए हैं. मानावदर तहसील के निचले इलाकों में फंसे लोगों को एस डी आर एफ और एन डी आर एफ द्वारा रेस्क्यू किया गया है इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं

#gujaratweatherupdate #gujaratweathernews #gujaratrains #IMD #NDRF