अब से कुछ ही घंटे बाद देश का बजट पेश होने वाला है, ऐसे में देश के तमाम छोटे-बड़े व्यापारी मोदी सरकार 3.0 के बजट का इंतजार कर रहे हैं। मोबाइल उपकरण इंडस्ट्री भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है। मोबाइल उपकरण बनाने वाली कम्पनी आरडी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के फाउंडर चेतन सिंह राठौड़ ने बताया कि अगर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में थोड़ी राहत देगी तो हमें कारोबार करने में सहूलियत होगी।
#unionbudget #budgetexpectations #modigovernment3.0 #mobileindustry #mobilemanufacturing