¡Sorpréndeme!

कारोबारी Chetan Singh Rathore ने Union Budget में Import Duty में राहत की जताई उम्मीद

2024-07-22 2 Dailymotion

अब से कुछ ही घंटे बाद देश का बजट पेश होने वाला है, ऐसे में देश के तमाम छोटे-बड़े व्यापारी मोदी सरकार 3.0 के बजट का इंतजार कर रहे हैं। मोबाइल उपकरण इंडस्ट्री भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है। मोबाइल उपकरण बनाने वाली कम्पनी आरडी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के फाउंडर चेतन सिंह राठौड़ ने बताया कि अगर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में थोड़ी राहत देगी तो हमें कारोबार करने में सहूलियत होगी।

#unionbudget #budgetexpectations #modigovernment3.0 #mobileindustry #mobilemanufacturing