¡Sorpréndeme!

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सात सुने मकानों में की चोरी

2024-07-22 48 Dailymotion

राजसमंद. कुंवारिया क्षेत्र के निकटवर्ती गांव झोर में बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सात सुने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को देखकर आमजन भयभीत है। झौर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीण मोहल्ले से गुजर रहे थे तो मकान के ताले टूटे देखकर हक्के-बक्के रह गए, ऐसे में सूने मकान के मालिकों को चोरी की सूचना दी गई । घटना में कितनी चोरी हुई है मकान मालिको के आने के बाद ही पता चलेगा। बदमाशों ने सुने मकानों के अंदर अलमारियां, लोहे की कोटिया, सन्दुक, लोहे की पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामग्री को बिखेर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि नकाबपोश बदमाश शनिवार की रात को दो बाइक पर सवार होकर आए थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने झोर गांव में रतनलाल चपलोत, बसंती लाल जैन, किशन लाल तेली, गजानन शर्मा, गौरी शंकर तेली, पारसमल चपलोत,भगवती लाल शर्मा आदि के घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घनी आबादी के मध्य में चोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया। रविवार की सुबह उठते ही गांव में चोरी की चर्चा आग की तरह फैल गई। चोरी की घटना की सूचना ग्रामीणों ने आमेट पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ की गई। ग्रामीणों ने गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।