¡Sorpréndeme!

सावन के पहले सोमवार पर मनकामेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

2024-07-22 8 Dailymotion

सावन मास का आज पहला सोमवार है। इस दिन सुबह से ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी शिवालयों में भी भक्त शिव जी को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में उमड़ गए हैं। राजधानी लखनऊ के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह से ही भगवान भोले के भक्त मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं, मंदिर में भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।