¡Sorpréndeme!

Name Plate लगाने के आदेश की बागेश्वर धाम के पंडित Dhirendra Krishna Shahstri ने की प्रशंसा

2024-07-21 30 Dailymotion

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मनाए जा रहे गुरुपूर्णिमा महोत्सव में यूपी सरकार के दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के आदेश की बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्य सामने आना चाहिए। अपने बाप को बाप कहें, न की दूसरे के बाप को, ताकि समाज मे किसी भी प्रकार से झूठ प्रस्तुत ना हो। हमारा कहने का उद्देश्य सिर्फ यह है कि समाज जगाओ, जात पांत मिटाओ, हिंदुओं एक हो जाओ।

#Chatarpur #MadhyaPradesh #DhirendraKrishnaShastri #BageshwerDham #KanwarYatra