¡Sorpréndeme!

नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशों बीच के मुठभेड़,गोली लगने से एक घायल,दूसरा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार

2024-07-21 102 Dailymotion

Encounter with Thak Thak gang criminals : नोएडा में पुलिस और कुख्यात ठक-ठक गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली से जहां घायल हो गया. वहीं दूसरे अपराधी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.