¡Sorpréndeme!

श्रीमद्भागवत और शिवमहापुराण में कौन ज्यादा powerful है? #puranikyatra #shivmahapuran #shirmadbhagwat #sawan #shivmahapurankatha #bhagwatkatha

2024-07-21 1 Dailymotion

श्रीमद्भागवत और शिवमहापुराण में कौन ज्यादा powerful है?
श्रीमद्भागवत को श्रद्धापूर्वक सुनने से फल प्राप्त होता है। जैसी श्रध्दा से धुंधुकारी ने सुना उसी श्रध्दा से सुनने पर उत्तम गति होती है। बिना श्रध्दा के विशेष फल नही होता है।
शिवमहापुराण का तो श्रवण ही फल देता है श्रध्दा चाहे हो या ना हो, इसका श्रवण ही पर्याप्त है। शिवमहापुराण को तुम्बुरु ने बिन्दुग पिशाच को सुनाया था। श्रध्दा तो दूर वह सुनने को तैयार नही था। उसे तो रस्सियों से बांधकर सुनाया गया और वह पिशाच योनि से मुक्त हुआ।
जहाँ तक शिवमहापुराण पाठ की ध्वनि जाती है वहां तक के प्रेत-पिशाच आदि मुक्त हो जाते हैं।
अभी श्रावण मास शुरू होने वाला है। यह मास शिवमहापुराण के पारायण के लिये अति उत्तम है। इस समय को व्यर्थ ना जाने दें।
शिवमहापुराण का पाठ अवश्य कराएं।
#puranikyatra #shivmahapuran #shirmadbhagwat #sawan #shivmahapurankatha #bhagwatkatha