¡Sorpréndeme!

PwC India के Amarjeet Makhija ने Budget में Startups को लेकर दी बड़ी सलाह

2024-07-21 29 Dailymotion

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के पार्टनर और लीडर-स्टार्टअप्स अमरजीत मखीजा ने कहा कि हमें देश में स्टार्टअप 2.0 की जरूरत है, जहां स्टार्टअप्स को भारत सरकार से सही समर्थन और विनियमन मिल सके।

#unionbudget2024 #budget2024 #financeminister #nirmalasitharaman