¡Sorpréndeme!

सीबीएसई ने खेल विषय किया ऐच्छिक में शामिल, लेकिन प्रदेश में भूले

2024-07-21 18 Dailymotion

सुनेल (झालावाड़). पिछले करीब एक दशक से सरकार की ओर से स्कूलों में मुफ्त भेजी जाने वाली खेल की किताब नहीं पहुंच रही है। सीबीएसई में तो खेल को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल कर लिया है, लेकिन प्रदेश स्तर पर शिक्षा में खेल विषय का जिक्र तक नहीं है। यही वजह है कि स्कूली शिक्षा में खेलों का स्थान धीरे-धीरे गौण होता जा रहा है।