22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बॉश एंड लॉम्ब इंडिया एंड सार्क के प्रबंध निदेशक संजय भूटानी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा उत्पादों और नमूनों पर जीएसटी नहीं लगाया जाना चाहिए। इससे लोगों को अधिक क्रय शक्ति मिलेगी और नौकरीपेशा करदाताओं को कुछ राहत मिलेगी।
#unionbudget2024 #budget2024 #phdchamberofcommerceandindustry #drspsharma #financeminister #nirmalasitharaman