कांग्रेस प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार मतिभ्रम का शिकार है। सरकार 6 महीने में अपनी नक्सल नीति नहीं घोषित कर पाई है। कभी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री बोलते हैं कि घर में घुसकर मारेंगे, कभी बोलते हैं उनसे बात की जाएगी। कभी भाई बाताकर उनके घर लाल भाजी खाने की बात करते हैं। इसके बाद हर दूसरे दिन कभी हमारे जवानों की शहादत होती है कभी हमारे जवान घायल होते हैं। सरकार पहले अपनी नक्सल नीति स्पष्ट करें।
#Chattisgarh #Raipur #Congress #IEDBlast #Naxal #IndianArmy #BJP #Naxalite