¡Sorpréndeme!

धर्म परिवर्तन और निकाह वाले अपने बयान पर कायम हैं Maulana Tauqeer Raza

2024-07-18 5 Dailymotion

बरेली में सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने के बयान से विवादों में आए मौलाना तौकीर रजा ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि जिनका निकाह होना है उनका पहले धर्मांतरण हो गया है। अभी वो लिव इन में रह रहे हैं और हमारे यहां लिव इन में रहना हराम होता है। मेरा कार्यक्रम 21 तारीख को है। जिला प्रशासन को बताना होगा कि क्यों नहीं दी जा रही है। मैं कोई धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम नहीं करा रहा, सिर्फ निकाह करवा रहा हूं। ये वो लोग हैं जो पहले कितनी मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाया कभी उसकी खिलाफत नहीं की। कभी शिकायत या ज्ञापन नहीं दिया। निकाह की परमिशन मांगी है, सिर्फ उनका विवाह किया जाएगा। हम कानून के अंतर्गत रहने वाले लोग हैं। जिनका धर्म परिवर्तन हो चुका है, किसने किया, किससे किया वो मेरा ताल्लुकात नहीं है पर जो साथ रह रहे हैं उनका निकाह करवा रहे हैं बस।

#Maulanatauqeerraza #religiousconversion #bareily #nikah #ittehademillatcouncil #maulanatauqeerrazacontroversy