गुजरात ATS ने सूरत के पलसाना तालुका में एक ड्रग निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है. गुजरात एटीएस ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपयों की ड्रग्स जैसी नशीले पदार्थ बनाने में इस्तेमाल किये जा रहे कच्चे माल को बरामद किया है. एटीएस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। दवाओं को बनाने के लिए कच्चा माल कहां से आया और इसमें कौन शामिल था इसकी भी गुजरात एटीएस सख्ती से जांच कर रही है।
#gujarat #latestnews #trending