¡Sorpréndeme!

Chhattisgarhके Bijapur-Sukma border पर नक्सलियों ने जवानों पर IED से किया अटैक, 2 जवान शहीद

2024-07-18 1 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी(IED) से अटैक कर दिया। घटना में STF के चार जवान घायल हो गए और 2 जवान शहीद। दरअसल सीआरपीएफ (CRPF) और एसटीएफ (STF) तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमरका जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया । जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों में हेड कांस्टेबल भरत लाल साहू और कांस्टेबल सतीर सिंह शामिल हैं, जबकी घायलों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं ।

#Naxalites #IED #blast #Bijapur #Bijapurunrestupdate #Naxalinsurgency news #Chhattisgarh #Bijapur Naxal Attack #bastar naxal attack #bastar Naxal terror #Bijapur naxal attack