तस्वीरें देवभूमि द्वारका के खंभालिया की है, जहां रात 6 से 10 बजे के बीच करीब 4 घंटे में 3 इंच की बारिश दर्ज की गई... बारिश के बाद खंभारिया की सड़कें जलमग्न दिखाई दे रही है...मुख्य मार्ग नदियों में तब्दील हो गए है... खंभालिया के नगर गेट, जोधपुर गेट, सोनी बाजार, स्टेशन रोड, लुहार शाल समेत कई रास्तों पर जलजमाव देखने को मिला...
#latestnews #hindinews #rainalert #flood #monsoon #gujarat