¡Sorpréndeme!

दरगाह क्षेत्र के आसपास अतिक्रमण हटाए

2024-07-16 289 Dailymotion

अजमेर. नगर निगम के अस्थायी अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को दरगाह क्षेत्र से सटे प्रमुख बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण हटाए। करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे लगे सामान, टेबल व काउंटर आदि जब्त किए गए। निगम की टीम ने दोपहर दो बजे बाद दरगाह बाजार, धानमंडी, लंगरखाना गली निजाम गेट के आसपास दुकानों के आगे रखे सामान जब्त किए। कई दुकानदारों के खिलाफ चालान भी बनाए गए।

अतिक्रमण प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि मोहर्रम के चलते जायरीन की आवक के मद्देनजर बाजारों में सुगम आवाजाही के लिए दुकानदारों को समझाइश की गई। इसके बाद कई दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। कई दुकानों के आगे सीमेंट कंकरीट के जरिए पिलर्स व काउंटर आदि को स्थायी कर दिया था। निगम की टीम ने ऐसे पाइप व काउंटर उखाड़े। निगम की टीम ने काउंटर, पाइप, टेबलें व साइन बोर्ड आदि जब्त किए। दुकानदारों को भविष्य में दुकान के शटर के बाहर कोई सामान नहीं रखने को पाबंद किया। इस मौके पर दरगाह थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ मय जाब्ता मौजूद रहे।