¡Sorpréndeme!

Plastic Surgery Day पर 24 घंटे में 24 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

2024-07-16 41 Dailymotion

RML Hospital के डॉ समीक भट्टाचार्य ने बताया कि 15 जुलाई को हर साल प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया जाता है। इस बार हमने सोचा क्यों ना कुछ अलग करें। महात्मा गांधी जी कहना था कि जब आप एक कदम उठाते हैं और उसे कम से कम एक लाचार और कमजोर व्यक्ति को फायदा होता है तो आपका कदम एकदम सही दिशा में होता है। हमारे प्रोफेशन में जो सबसे कमजोर और त्रस्त आदमी होता है, वह मरीज होता है। हमने सोचा इनकी खुशी के लिए और इनकी रिलीफ के लिए कुछ करें। किसी से हमको आइडिया मिला कि 24 घंटे में हम 24 मरीज का ऑपरेशन करते हैं और फिर हमने पूरी टीम के साथ मिलकर श्रमदान ही कर्म भूमि है। इसी उद्देश्य के साथ के 24 घन्टे में 24 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया।

#plasticsurgery #plasticsurgeon #cosmeticsurgery #surgery #delhi #plasticsurgeryday