बरेली में मौलाना तौकीर रजा के हिंदू युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के ऐलान पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि तौकीर रजा कहने को तो है मौलाना काम है इसका भड़काना। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी ये जो मौलाना जिस तरह से लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। ये मौलाना सरेआम धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसा रहा है। ये रुकना चाहिए। ऐसे मौलाना के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। ये बेहद गंभीर मामला है। इस पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है।
#maulanatauqeerraza #tauqeerrazaspeech #religiousconversion #islam #vinodbansal #vishwahinduparishad