¡Sorpréndeme!

Doda Attack पर बोले Jammu Kashmir Congress के Ravinder Sharma, ‘जम्मू को टारगेट किया जा रहा है’

2024-07-16 9 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इसपर जम्मू कांग्रेस के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और गंभीर चिंता का विषय है, रोज हमले हो रहे हैं पिछले कई महीनों से जम्मू को टारगेट किया जा रहा है। डोडा में हुए आतंकी हमले में एक ऑफिसर समेत चार जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। पिछले ढाई महीना के अरसे के बाद यहां 11 हमले हो चुके हैं। कई जवान शहीद हुए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हैं। सरकार ने बहुत दावे किए थे की हालत बहुत अच्छे हो गए जिस तरह की स्थिति नजर आ रही है, वह बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए और बताना चाहिए कि इतने हमले क्यों हो रहे हैं। हम अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

#jammukashmir #dodaattack #dodaterrorattack #nationalconference #kathua #jammu