¡Sorpréndeme!

Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर Manoj Jha का Nitish सरकार पर पलटवार

2024-07-16 1 Dailymotion

मुकेश सहनी के पिता की हत्या और जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकियों संग मुठभेड़ के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि ये बिहार सरकार को प्रमाण पत्र है और यह प्रमाण पत्र बिहार को कई महीनों से मिल रहा है। सरकार चलाने वालों का इस सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है। आज बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की अराजक स्थिति को फिर उजागर कर दिया है। सरकार लोगों के भरोसे से चलती है और वो शून्य सूचकांक पर है। मीडिया मैनेजमेंट ही सब नहीं होता है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए आज आरजेडी की सरकार होती तो बीजेपी हंगामा करती लेकिन अब इसपर क्या कहेंगे। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकियों संग मुठभेड़ पर मनोज झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों संग मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। हमारी पहली चिंता का विषय होना चाहिए जम्मू संभाग लगातार ऐसी घटनाओं का होना।

#manojjha #pmmodi #jammukashmir #mukeshsahni #bihar #biharnews