¡Sorpréndeme!

Delhi Police स्पेशल सेल के पूर्व DCP LN Rao नें समझाया Cyber अपराधियों का पैटर्न

2024-07-15 3 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 स्थित दी नैनीताल बैंक में जालसाजों ने सर्वर में छेड़छाड़ की, सर्वर को हैक कर जालसाजों ने 16 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। इस पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के रिटायर्ड डीसीपी एलएन राव नें मीडिया से बात करते हुए बताया कि तकनीक के साथ साथ क्रिमिनल्स नें भी अपने ठगी के पैटर्न को बदला है। वे अब और ज्यादा शातिर हो गए हैं। पहले उन्हें ज्यादा रिस्क था लेकिन अब वे दूर बैठे पैसे निकाल सकते हैं। जनता की लापरवाही का फायदा उठाते हैं। पकड़े जाने का डर कम होता है। वे एक दिन में कई कई वारदात को अंजाम देने की क्षमता रखतें है। बुजुर्गो को अधिकतर निशाना बनाते हैं। सरकार को जनता को आगाह कर होगा। लेकिन जनता को खुद भी सावधानी बरतनी पड़ेगी।

#CyberCrime #LnRao #DCP #Delhi #DelhiCrime #CyberFraud #MoneyScam