चेन्नई. तमिलनाडु के कुट्रालम जलप्रपात में लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण अधिकारियों ने पर्यटकों को इस क्षेत्र में जाने से रोक दिया। अचानक आई बाढ़ ने इस क्षेत्र को काफी प्रभावित किया, जिसके कारण सुरक्षा उपाय किए गए और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। अधिकारियों ने मुख्य झरने में स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया। ऐसे में सुरक्षा कारणों से सोमवार सुबह मेन वॉटरफॉल, ऐंदारुवी, ओल्ड कुर्टाला वॉटरफॉल और पुली वॉटरफॉल समेत सभी झरनों में पर्यटकों के नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। तेनकासी जिले में भी विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।