¡Sorpréndeme!

Kondagaon Naxal: जवानों को सर्चिंग ऑपरेशन में तीर बम, जहरीली गैस समेत मिले कई हथियार, देखें Video

2024-07-15 80 Dailymotion

Kondagaon News: लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, सर्चिंग पर निकली इरागाव पुलिस व डीआरजी की टीम को नक्सलियों के होने की सूचना मिली जिसपर फरसगांव और केशकाल एसडीओपी के नेतृत्व में ऑपरेशन लॉंचकर सर्चिग तेज कर दी गई।जिसमें सर्चिग टीम को अमोनियम नाइट्रेट, तीर बम, प्रेशर कुकर, बैटरी, वायर, नक्सली साहित्य सहित अन्य सामान डंप मिले हैं। पुलिस कप्तान ने कहा कि बारिश के मौसम में भी हमारी ऑपरेशन लगातार जारी रहेगी हम ज्यादा से ज्यादा सूचना एकत्रित कर ऑपरेशन लॉन्च करते रहेंगे।


ज्ञात हो कि,जिले में पुलिस बल की लगातार सर्चिंग जारी है, जिससे नक्सलियों की पैठ भी इलाके में खत्म होने लगी है। इस इलाके में लगभग सभी जगहों पर कनेक्टिविटी होने के चलते माओवादी कोई बड़ा मूवमेंट तो नही कर पाते, लेकिन माओवादियों की चहल कदमी इलाके में समय-समय पर रहती हैं। बारिश के इस मौसम में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य का एक जगह मिलना जहाँ नक्सली संगठन के लिए नुकसानदायक हैं तो वही पुलिस की यह एक बड़ी सफलता भी।