Delhi Rains: दिल्ली में जमकर बरसे बदरा, भीगे मौसम ने दी उमस से राहत
2024-07-15 251 Dailymotion
Delhi Rains UPDATES: सोमवार सुबह दिल्ली में जमकर बादल बरसे हैं, बारिश होने की वजह से लोगों को उमस से फौरी तौर पर राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली में आज बरसात की आशंका को व्यक्त किया था।