¡Sorpréndeme!

UCC और CM Yogi के बयान पर AIMPLB के Kamal Faruqui ने दी तीखी प्रतिक्रिया

2024-07-14 20 Dailymotion

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने मुस्लिम महिलाओं से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि उसके ऊपर हम अभी समीक्षा कर रहे हैं और कैसे रिएक्ट करना है ये आपको बताएंगे। इसके अलावा यूसीसी पर उन्होंने कहा कि हमें UCC किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है, हमारे जो पर्सनल लॉ हैं उसके अंदर हम दखल नहीं चाहते हैं, हम कानून में मिले हक को इस्तेमाल करेंगे। सीएम योगी के बयान पर कहा कि योगी कौन होते हैं, ऐसा कहने वाले अगर मोहर्रम नहीं मनेगा तो रामलीला भी बंद होनी चाहिए। सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, हिंदू, सिख, ईसाई किसी का भी नहीं।

#aimplb #muslimpersonallaw #supremecourt #kamalfaruqui #uniformcivilcode #cmyogiadityanath