प्लांट में एलडीओ के टैंकर में लगी आग, सामान जला, देखे वीडियो
2024-07-13 81 Dailymotion
निवार शाम को रोडी गर्म करते समय एलडीओ भरे टैंकर को खाली करते समय आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं छा गया। यहां से उठा धुआं आसमान में तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गया।