Ghaziabad MMG hospital have no Chest physician and cardiologist : गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में चेस्ट फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट के पद खाली है.प्रशासन को इस बात की सूचना देने के बावजूद भी यहां अब तक किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले सांस और दिल की बीमारी के गंभीर मरीजों को दिल्ली रेफर करना पड़ता है और इसमें उन्हें काफी परेशानी होती है.