¡Sorpréndeme!

समर्थकों के पिटने के बाद रोये थे काजी निजामुद्दीन, अब जीत का जश्न, बद्रीनाथ में भी कांग्रेस का परचम

2024-07-13 1,096 Dailymotion

आज देश के सात राज्यों में तेरह सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं। उत्तराखंड की दोनों सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी ताजउद्दीन जीते हैं। उनकी जीत के खास मायने हैं। मंगलौर में चुनाव के दौरान ताजुद्दीन के समर्थकों को पीटे जाने के कई वीडियो आए थे। अस्पतला में अपने समर्थकों से मिलकर ताजुद्दीन के रोने का वीडियो भी वायरल हुआ था।