¡Sorpréndeme!

पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू

2024-07-13 179 Dailymotion

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को हरियाणा के नारनोल एयरस्टि्रप से देश की पहली निजी स्काइडाइविंग की शुरूआत की। स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद शेखावत ने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है।