राजधानी दिल्ली में इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। आगामी दिनों में दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान आईएएनएस के साथ साझा करते हुए मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि अगले चार दिन तक दिल्ली में बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिनों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद दिल्ली और उत्तर भारत से मानसून दक्षिण भारत की तरफ शिफ्ट हो सकता है।
#imd #indianmeteorogicaldepartment #delhiweather #delhiweatherforecast #delhincrweather #monsoon