¡Sorpréndeme!

दिल्ली को पानी देने वाली मुनक नहर टूटी तो बवाना इलाके के लोगों पर आई गई आफत, देखिए वीडियो

2024-07-12 28 Dailymotion

दिल्ली के बवाना से गुजरती मुनक नहर, बवाना जेजे कॉलोनी के पास गुरुवार रात करीब एक बजे टूट गई. इसके टूटने से जेजे कॉलोनी J, K, L, M समेत आसपास के ब्लॉकों में पानी भर गया. यह पानी इतना अधिक था कि एक से दो घंटे में ही लोगों के घरों में कमर तक पानी पहुंचने लगा.