Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल पर एक ओर जहां सियासत तेज है.. वहीं रोजाना कोई ना कोई पुल धराशाई हो रहा है... एक के बाद एक पुल लगातार गिर रहे हैं... पिछले 3 हफ्तों की बात करें... तो एक के बाद एक 13 पुल अब तक गिर चुके हैं... बिहार में पुल गिरने के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं... और अब एक और पुल गिरने का वीडियो सामने आया है.. ये रिपोर्ट देखिए...