¡Sorpréndeme!

SBI की ताजा रिपोर्ट पर Union Minister Hardeep Singh Puri ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-11 14 Dailymotion

एसबीआई की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देशभर में कृषि क्षेत्र से होने वाले उत्पादन का 94% एमएसपी सिस्टम से बाहर है। जिसके बाद अब सरकार को नए विकल्प तलाशने की जरूरत है। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस रिपोर्ट से एक बात ये भी पता चलती है कि हम देश में स्किल्ड मैनपावर की कमी से जूझ रहे हैं।

#Hardeepsinghpuri #unionminister #petroleumandnaturalgasministry #msp #skilledlabour #sbi