¡Sorpréndeme!

Supreme Court में NEET पर सुनवाई टलने के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया

2024-07-11 22 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट में नीट पर सुनवाई टलने के बाद हर्ष दुबे नाम के छात्र ने कहा कि इस मामले को क्यों टाला जा रहा है? कई सुनवाई ऐसी हुईं जिसके लिए रात में कोर्ट को खोला गया था। ऐसे अगर लेट होगा तो हमलोग अपना सिलेबस हीं भूल जाएँगे। वहीं विकास नाम के छात्र ने कहा कि छात्रों के साथ बहुत ग़लत हो रहा है। तारीख़ पर तारीख़, सुप्रीम कोर्ट को इसपर जल्द सुनवाई करनी चाहिए। छात्रों के भविष्य पर इसका असर पड़ रहा है।

#SupremeCourt #SC #Neet #MedicalExam #StudentsReaction #PaperLeak