सुप्रीम कोर्ट में नीट पर सुनवाई टलने के बाद हर्ष दुबे नाम के छात्र ने कहा कि इस मामले को क्यों टाला जा रहा है? कई सुनवाई ऐसी हुईं जिसके लिए रात में कोर्ट को खोला गया था। ऐसे अगर लेट होगा तो हमलोग अपना सिलेबस हीं भूल जाएँगे। वहीं विकास नाम के छात्र ने कहा कि छात्रों के साथ बहुत ग़लत हो रहा है। तारीख़ पर तारीख़, सुप्रीम कोर्ट को इसपर जल्द सुनवाई करनी चाहिए। छात्रों के भविष्य पर इसका असर पड़ रहा है।
#SupremeCourt #SC #Neet #MedicalExam #StudentsReaction #PaperLeak