¡Sorpréndeme!

Bilaspur से श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 850 श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन से किया गया रवाना

2024-07-11 3 Dailymotion

बिलासपुर से श्री रामलला दर्शन योजना के तहत संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। पारंपरिक लोक नृत्य और बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा स्टेशन परिसर राममय हो गया। दर्शन के लिए जा रहे लोगों ने सरकार का आभार जताया। दरअसल श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।

#bilaspur #rammandir #ramlalla