¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh नें SC के Muslim Women के फैसले पर दी प्रतिक्रिया

2024-07-10 6 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए पति को गुजारा भत्ता देने के फैसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में कुछ लोग जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं। वोट की राजनीति करते हैं। वैसे लोगों के लिए यह खबर ठीक नहीं है। लेकिन भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार है। इसीलिए सभी महिलाओं को, अगर उनके पति तलाक देते हैं। उनको जीवन यापन के लिए सभी मुस्लिम महिलाओं को भी भत्ते पाने का अधिकार है।

#Muslimwomen #Bihar #Patna #ScOnMuslimWomen #SC #GirirjSingh