¡Sorpréndeme!

BMW Crash In Mumbai: बार के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर, बीएमसी की बड़ी कार्रवाई

2024-07-10 140 Dailymotion

BMW Crash In Mumbai: मुंबई में बीएमसी ने उस बार के खिलाफ कार्रवाई बड़ी कार्रवाई की है। जहां बैठकर मिहिर शाह ने शराब पी थी। बीएमसी ने जुहू में वाइस-ग्लोबल तापस बार के अवैध हिस्से पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके अवैध हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। यह बार आबकारी विभाग के कई मानकों का भी उलंघन कर रहा था। आबकारी विभाग द्वारा भी इस बार पर कार्रवाई की गई है। मिहिर शाह ने पिछले दिनों BMW कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। इसमें एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।


~HT.95~