¡Sorpréndeme!

ट्रेन में विंडो की वेटिंग टिकट पर सालों से सफर पर है प्रतिबंध, लेकिन लागू नहीं हो पाने से आरक्षित सीट वाले को होती है परेशानी

2024-07-10 6,512 Dailymotion

ban on travelling window waiting ticket : एक जुलाई से रेलवे में कई नियमों में बदलाव किया गया है. इन बदले नियमों में एक नियम विंडो वेटिंग टिकट से रेल में सफर पर प्रतिबंध भी है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. जब ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर की पड़ताल की तो ये पता चला कि विंडो वेटिंग टिकट पर लोग धड़ल्ले से सफर कर रहे हैं हालांकि इससे कन्फर्म टिकट वालों को काफी परेशानी हो रही है.