मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दौरान लिब्बरहेड़ी गांव में हुई हिंसक झड़प पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहा, जो कुछ हो रहा है यह लोकतंत्र के लिए बहुत चिंताजनक है. लिब्बरहेड़ी में जो लोग वोट डालने आ रहे थे उन पर गोली चलाई, पुलिस गायब है, घायलों को इलाज के लिए नहीं ले जाया जा रहा है लेकिन हमारे उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने अपनी जान पर खेलकर उनको लेकर के अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा जो लोग कांग्रेस के लिए वोट डालना चाहते हैं उन पर लाठिया चलाई जा रही है, उन्हें डराया जा रहा है. हरीश रावत ने कहा, हमने इस राज्य के लिए कई सपने सजाए हैं, उत्तराखंड सपनों का राज्य है. हमें उम्मीद नहीं थी जनता के वोटों से जीती हुई सरकार इस तरह के हालात होने देगी.
#Harish Rawat #Lathicharged #Congress #Uttarakhand assembly by election 2024 #Uttarakhand assembly by election 2024 Live #Uttarakhand By-Election #Uttarakhand assembly by election 2024 live #uttarakhand assembly by election date